यूपी में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

लखनऊ |उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे. सबसे पहले राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का कदम उठाया था.
वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी. क्लासेज़ ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी.
NGPC लखनऊ ने स्थगित की परीक्षाएं
नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ (NGPC) ने 17 जनवरी से 31,2022 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 1 फरवरी से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। स्थगित परीक्षाओं को 5 फरवरी से री-शेड्यूल किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए कॉलेज की वेबसाइट npgc.in पर नजर बनाए रखें।