राजस्थान की सुमन राव ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब
राजस्थान की सुमन राव ने मिस इंडिया 2019 का खिताब जीत लिया है। इसके अलावा बिहार की श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइडेड कॉन्टिनेंट 2019 और छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का खिताब जीता।
इस बार फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज राजस्थान की सुंदरी सुमन राव के सिर सजा है। 22 साल की सुमन पिछली मिस इंडिया अनुकृति वास के बाद यह खिताब जीतने में कामयाब रही हैं। बता दें कि यह आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया था। सुमन राव चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही हैं।
प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप तेलंगाना की संजना विज रहीं। इसके अलावा बिहार की श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइडेड कॉन्टिनेंट 2019 और छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का खिताब जीता।
इस कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। करण जौहर, विकी कौशल और मिस इंडिया-वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर होस्ट के रूप में मौजूद रहे। इवेंट में कटरीना कैफ, विकी कौशल, मौनी रॉय और नोरा फतेही की प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिए।
इवेंट में हुमा कुरैशी, दिया मिर्जा, चित्रांगदा सिंह भी शामिल हुईं। 7 दिसंबर को थाइलैंड के पट्टाया में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सुमन राव भारत की तरफ से भाग लेंगी। यह फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का 56वां आयोजन था।
Rajasthan's Suman Rao was crowned #MissIndia2019 tonight. Bihar's Shreya Shankar was crowned Miss India United Continents 2019 & Chhattisgarh's Shivani Jadhav was crowned Miss Grand India 2019. Telangana's Sanjana Vij was crowned Miss India 2019 runner-up(Pic courtesy:Miss India) pic.twitter.com/vFUISMISZe
— ANI (@ANI) June 15, 2019
फेमिना मिस इंडिया 2019 में दूसरे नंबर छत्तीसगढ़ रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर यानी सेकेंड रनर अप रहीं बिहार की श्रेया रंजन। तेलंगाना की संजना विज भी रनर अप रहीं।
इस इवेंट को करन जौहर, मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया था। हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई स्टार्स इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राजस्थान की सुमन राव को आज रात MissIndia2019 का ताज पहनाया गया।
बिहार की श्रेया शंकर को मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का ताज पहनाया गया और
छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव को मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का ताज पहनाया गया।
तेलंगाना की संजना विज को मिस इंडिया 2019 का रनर-अप
(Pic सौजन्य: मिस इंडिया)