राजस्थान में बड़ा हादसा, बिरला सीमेंट फ्रैक्ट्री में ब्वॉयलर फटा, 15 गम्भीर रूप से घायल
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित बिरला सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर ब्वॉयलर फट जाने से 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमे 11 लोगों की हालत काफी गंभीर है।
हादसे की जानकारी देते हुए जिले के डीएम चेतन राम देवड़ा ने बताया कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका शरीर 70 फीसदी जल गया है.
उन्हें उदयपुर के रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि यह सीमेंट फैक्ट्री चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके में है जहां, इसके ब्वॉयलर में ब्लास्ट हुआ है।
Rajasthan: 15 injured, including 11 critically injured, after boiler at a Birla Cement plant in Chittorgarh dist's Chanderia, burst y'day. Dist Collector says "The critically injured have more than 70% burns, referred them to Ravindra Nath Tagore Medical College, Udaipur." (29.9) pic.twitter.com/kN2h2FfOu2
— ANI (@ANI) September 29, 2019
हादसे पर दुख जताते हुए डीएम ने कहा कि हमने इस हादसे की प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। हमे इस हादसे की जांच रिपोर्ट 10 दिनों में मिल जाएगी।
दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में जो भी लापरवाही का आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे हादसे की पुलिस भी जांच कर रही है।