लॉकडाउन: बस्ती में कोरोना के तीनों हॉट स्पॉट पूरी तरह बंद.
बस्ती|जनपद बस्ती में पखवाड़े भीतर कोरोना के चलते एक की मौत और सात लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बस्ती जिले के तीन मोहल्लों को भी पूरी तरह सील कर लॉकडाउन कर दिया गया है। शहर कोतवाली के तुरकहिया और मिल्लत नगर के साथ ही पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गिदही खुर्द मोहल्ले को बुधवार की शाम से ही पूरी तरह सील कर दिया गया।
मोहल्लों में जाने वाले रास्तों और गलियों को बांस-बल्ली और लोहे के एंगल से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। मुस्लिम बाहुल्य इन इलाकों में गुरुवार की सुबह सात बजे ही पराग की गाड़ी से दूध की बिक्री की गई। साग-सब्जी का गाड़ी-ठेला भी पुलिस की निगरानी में ही अंदर जा पा रहा है। मोबाइल पर बातचीत में लोगों ने बताया कि पड़ोसी के घर में जा रहे हैं लेकिन एक साथ बैठना नहीं हो रहा है। कोरोना को लेकर सभी दहशत में हैं।
स्वास्थ्य कर्मी एक-एक घर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। व्यापक स्तर पर सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है। नगर पालिका की टीमें युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कर रही हैं। जिला प्रशासन सुबह से शाम तक इन तीनों मोहल्लों पर नजर रखे हुए है।
More Read:
UP:बस्ती कोरोना हॉट स्पॉट सील एरिया लिस्ट में शामिल ये तीन मोहल्ले और कस्बे
UP:15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था, जानिए सील का क्या है मतलब