विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, 7-0 से बरकरार है बादशाहत
वर्ल्ड कप में 6 बार में एक बार भी भारत से नहीं जीत पाया पाक..
IND vs PAK कुल मिलाकर 6 बार #World_Cup के मुकाबले में भिड़े हैं और पाकिस्तान उनमें से एक बार भी जीत नहीं पाया. 4-Mar-92 सिडनी में हुए मुकाबले में भारत 43 रनों से जीता था. 9-Mar-96 को बेंगलुरु में हुए मैच में भी भारत 39 रनों से जीता था. 8-Jun-99 में मैंचेस्टर में हुए मैच में भारत 47 रनों से जीता था. 1-Mar-03 को सेंचुरियन में हुए मैच में भारत 6 विकेट से जीता था और ये अकेला ऐसा मैच है जिसमें भारत की बैटिंग बाद में रही है. 30-Mar-11 को हुए मैच में मोहाली में भारत 29 रनों से जीता था. 15-Feb-15 को एडलेड में हुए मैच में भारत 76 रनों से जीता था.
इस बार भी यही रिकॉर्ड कायम रहा।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#World_Cup_2019
Union Home Minister, Amit Shah: Another strike on Pakistan by team India and the result is same. Congratulations to the entire team for this superb performance. Every Indian is feeling proud and celebrating this impressive win. (File pic) #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/swV8ROLcd9
— ANI (@ANI) June 16, 2019
विश्व कप 2019 में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के आधार पर 89 रन से मात दी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले हुए और सभी में भारत ने जीत हासिल की है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने संशोधित लक्ष्य 40 ओवरों 302 के आगे 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी।
#IndiaVsPakistan: Celebrations at Old Trafford, Manchester, after India defeated Pakistan by 89 runs. #CWC19 pic.twitter.com/8YsOa5qisK
— ANI (@ANI) June 16, 2019
टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी जबरदस्त खेल दिखाया। रोहित शर्मा ने 140 रन ठोके। विराट (77) और केएल राहुल ने (57) भी अर्धशतक ठोका। हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने ऑलराउंड खेल दिखायाा।
India Captain Virat Kohli: It has been really nice, Rohit's knock was outstanding, KL set a good foundation, it was a team effort. (File pic) #IndiaVsPakistan #CWC19 pic.twitter.com/aeu3P6Mzkf
— ANI (@ANI) June 16, 2019
गेंदबाजों का शानदार खेल
इसके पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 336 रन टांगे। 337 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 5वां ओवर फेंक रहे भुवनेश्वर चोट की वजह से केवल 4 गेंदें फेंक पाए, उनका ओवर विजय शंकर पूरा करने आए। अपनी पहली और ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय ने इमाम (7) को पगबाधा आउट कर सभी को चौंका दिया।
इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस बीच फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर भी अपनी फिफ्टी से 2 कदम दूर थे, तभी कुलदीप यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। 24वें ओवर में 117 रन पर दूसरा विकेट गिरते ही बैकफुट पर नजर आ रहे भारतीय गेंदबाज मैच पर हावी होते चले गए। दो ओवर के बाद कुलदीप ने फखर जमान (62) को भी चलता किया।
अगला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके। पहले मोहम्मद हफीज (9) को चलता किया तो अगली ही गेंद पर शोएब मलिक (0) को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।
#IndiaVsPakistan: Celebrations at India Gate, Delhi, after India defeated Pakistan by 89 runs at Old Trafford, Manchester. #CWC19 pic.twitter.com/YmlIMngsY7
— ANI (@ANI) June 16, 2019
भारत की पारी
शुरुआती कुछ ओवर्स में धीमी और संयमित शुरुआत देने के बाद दोनों ही ओपनर्स के बीच अच्छी साझेदारी हई। 10वें ओवर में इस जोड़ी ने 50 रन पूरे किए। 17.3 ओवर्स में रोहित-राहुल ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। यह विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली 100 रन या उससे ज्यादा की साझेदारी हुई।
शुरुआती ओवर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी दो बार रन आउट के सुनहरे मौके गंवा चुके थे। एक बार आंख जमने के बाद रोहित और केएल राहुल ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया। रोहित ने जहां 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया तो धवन की गैरहाजिरी में पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने खुद को साबित करते हुए छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह रोहित शर्मा का विश्व कप 2019 और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक था।
टीम इंडिया का स्कोर 23.5 ओवर्स में 1-136 हो चुका था, तभी केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कवर्स पर राहुल को बाबर आजम के हाथों लपकवाया। राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। मगर दूसरी ओर खड़े रोहित शर्मा आज किसी दूसरे ही इरादे से मैदान पर उतरे थे। 85 गेंदों में रोहित ने अपने करियर का 24वां शतक पूरा किया। फैंस को आज फिर रोहित से दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन 38.2 ओवर में हसन अली ने रोहित का खेल खत्म किया। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले।
CWC'19: India beat Pakistan by 89 runs in rain-hit match
Read @ANI Story | https://t.co/bQM3iasEUU pic.twitter.com/LzQptJ1yvw
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2019
प्लेइंग XI इस प्रकार हैं
इस महामुकाबले में दोनों ही टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी टीम में स्पिनर्स को जगह दी है।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर