संतकबीरनगर:एसपी ने डाक्टरों को सुरक्षा का दिया भरोसा

संतकबीर नगर| पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने गुरुवार को शहर के डाक्टरों की समस्याएं सुनने के बाद सुरक्षा व सहयोग का आश्वासन दिया। एसपी ने कोरोना के मरीजों के बारे में डाक्टरों से जानकारी प्राप्त की। मरीजों के इलाज व उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इलाज में आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। डाक्टरों ने स्वच्छता के साथ ही शारीरिक दूरी और गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को इससे बचने की सलाह दी।
इस दौरान डा. अभिनव अग्रवाल, डा. केसी चौधरी, डा. विवेक खन्ना, डा. अशोक चौधरी, डा. अशरफ अली, डा. एसआर चौधरी, डा. वीके गुप्त, डा. एसपी श्रीवास्तव, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अखिलेश चौधरी, डा. एनएन श्रीवास्तव आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।