संतकबीरनगर:जीजा-साली की प्रेम कहानी का पुलिस चौकी में हाईवोल्टेज ड्रामा
संतकबीरनगर: जीजा-साली की प्रेम कहानी का मामला रविवार को पुलिस चौकी पर आ गया। कुछ माह पूर्व बहन के बच्चा होने पर युवती बहन के यहां आई थी। इस बीच जीजा-साली के बीच प्रेम संबंध हो गए। जब उसे जीजा के घर से लाने के लिए मां बाप पहुंचे तो उसने जाने से इन्कार कर दिया।
बात आगे बढ़ी तो उसने जीजा से प्रेम प्रसंग की बातें कहकर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद उसकी बड़ी बहन व मां बाप के होश उड़ गए। उसने चौकी पर बड़ी बहन, जीजा व मां बाप के सामने बताया कि उसके परिजन उसे जबरन घर ले जाना चाहते हैं। जबकि वह जाना नहीं चाहती है और बड़ी बहन उसे अपने घर पर रखना नहीं चाहती है।
उसकी मां रो रोकर बेहाल हो गई। परन्तु किशोरी का दिल नहीं पसीजा। इस बीच पुलिस कर्मी व परिजनों ने उसे बहुत ही समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। पुलिस ने किशोरी को चाईल्ड हेल्पलाइन भेजने की बात कही। इसके कुछ देर बाद ही वह अपने जिद से जीजा के साथ बड़ी बहन के घर जाने को राजी हुई।