संतकबीरनगर:तकनीकी एवं नवाचारी प्रयासों से बदल रहे शिक्षा का स्तर

संतकबीरनगर |मिशन प्रेरणा के तहत जनपद संतकबीरनगर के न्याय पंचायत बूढ़ी बेलहर के समस्त शिक्षक संकुल तथा प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आहूत की गयी।बैठक में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यालय में अधिगम स्तर अर्थात अध्यापन के कौशल को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। विद्यालय में किए गए नवाचारी प्रयासों एवं मॉडल विद्यालय की अवधारणा से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया। सभी ने आई सी टी के माध्यम से शिक्षा को आसान बनाने पर बल दिया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ए आर पी सुनीता राय ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के माध्यम से विद्यालयों की स्थिति बदली जा रही है। ब्लॉक स्तर पर मॉडल स्कूलों को तैयार किया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश एवं सहयोग से ब्लॉक के अधिकांश विद्यालयों की स्थिति में काफी सकारात्मक परिवर्तन हुआ है।
शिक्षक संकुल राजेश मौर्य ने बताया कि विद्यालय पर शिक्षकों द्वारा नवीन क्रियाकलाप करने से उनके अधिगम स्तर में सुधार हुआ है।
शिक्षक राम सुरेश चौधरी ने बताया कि ई पाठशाला के माध्यम से वर्तमान समय में हम बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं तथा समय समय पर अभिभावको की बैठक करके शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी कर रहे हैं।
शिक्षक संकुल नवीन त्रिपाठी ने बताया कि हम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत हैं।