संतकबीरनगर:दूसरे के नाम पर नौकरी कर रही सहायक अध्यापिका निलंबित

संतकबीरनगर। जनपद के बघौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बालूशासन में तैनात सहायक अध्यापिका को दूसरे के नाम पर नौकरी करने के आरोप में बीएसए ने बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एसटीएफ की रिपोर्ट पर की गई है। बीएसए ने सहायक अध्यापिका से एक सप्ताह में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की बात कही गई है।
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ ने 12 अक्तूबर को पांच शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। इसमें बघौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बालूशासन में सहायक अध्यापिका आशा देवी भी शामिल थीं। एसटीएफ की जांच में प्राथमिक विद्यालय बालूशासन में तैनात सहायक अध्यापिका आशा देवी पर बस्ती जनपद में कप्तानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा सिंह निवासी ग्राम पेंदा शिवपुर बस्ती के प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने का मामला सामने आया।
इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की अपेक्षा की थी। एसटीएफ की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय बालूशासन में तैनात सहायक अध्यापिका आशा देवी के अभिलेख की जांच कराई गई तो पता चला कि सेवा पुस्तिकों में पता का विवरण ग्राम चिकनी मुखलिसपुर बस्ती अंकित है, जिससे स्पष्ट है कि आशा देवी किसी अन्य के दस्तावेज व शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी कर रही हैं। सहायक अध्यापिका आशा देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।