संतकबीरनगर:महुली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला,
संतकबीरनगर: ग्राम अछती निवासी सर्वादानंद पुत्र रवि प्रकाश त्रिपाठी व विरई यादव पुत्र सुखई यादव के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही है। सोमवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद थोड़ी देर बाद जमकर मारपीट हो गई। विरई यादव ने बताया कि इसी दौरान उसके ऊपर सर्वदानंद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लग गई। विरई खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आनन -फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले कर गए। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर इस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विरई यादव को गंभीर चोट लगी है। चौकी प्रभारी सदरूल आलमीन को भेजकर मामले की छानबीन कराई जा रही है। इस मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।