संतकबीरनगर:माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन

सन्तकबीरनगर| गुरुवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिलकर 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा व वार्ता की, तथा समस्याओं के समाधान ना होने पर 30 दिसम्बर 2020 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने की चेतावनी। प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया, और कहा कि अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ता कर समस्या का समाधान कराएं।
श्री द्विवेदी ने बताया आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राजनीतिक दबाव काम कर सही फैसले नही ले रहे है। उमरिया बाजार इंटर कालेज, राष्ट्रीय इंटर कालेज बेलहर, हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद में प्रधानाचार्य का पदभार योग्य व वरिष्ठ व्यक्ति को नही दे रहे है। प्रह्लाद राय बालिका इंटर कालेज के शिक्षकों को कई माह से वेतन नही मिल पाया है। उमरिया इंटर कालेज के लिपिक का वेतन भी मनमानी तरीके से काट लिया गया है। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतन व एरियर का प्रकरण भी निस्तारित नही किया जा रहा।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों को वर्ष 2019 व 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नही दे रहे है। जीपीएस कटौती की धनराशि बस्ती कोषागार से वापस नही लाई जा रही है। सेवानिवृत्त पुल शिक्षकों का रिनुबल व वेतन भुगतान नही किया जा रहा है।
इस दौरान जिलामंत्री गिरिजनन्द यादव, मोहिबुल्लाह खान, हरिकेश यादव, महेश राम, विंध्याचल सिंह, जितेंद कुमार, अरुंधति, उदयभान सिंह, कमर आलम, मंतोष कुमार मौर्य, गोपाल जी सिंह, अफजल खान सहित अन्य मौजूद रहे।