संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी, पीएम मोदी ने सोलर पार्क का भी किया उद्घाटन
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी पर संयुक्त राष्ट्र डाक टिकट का उद्घाटन किया। यह डाक टिकट एक कार्यक्रम ‘समकालीन विश्व में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता’ में जारी किया गया।
USA: Prime Minister Narendra Modi and other leaders also launched a United Nations (UN) postage stamp of Mahatma Gandhi, at the programme 'Relevance of Mahatma Gandhi in the Contemporary World' at the UN headquarters. https://t.co/uNJaOBT4oo pic.twitter.com/ns8OZEVMBq
— ANI (@ANI) September 24, 2019
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई इन समेत अन्य विश्व नेताओं की उपस्थिति में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया।
PM Narendra Modi: Gandhi ji inspired lives of those who never ever met him. Martin Luther King Junior and Nelson Mandela's policies and ideologies were based on Mahatma Gandhi's vision. #UNGA #Gandhi150 pic.twitter.com/pBUed3NTw5
— ANI (@ANI) September 24, 2019
गांधी ने उन्हें भी प्रेरणा दी जो उनसे कभी नहीं मिले : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि गांधी जी ने उन लोगों को भी प्रेरणा दी जो उनसे कभी नहीं मिले। मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की नीतियां और विचारधाराएं महात्मा गांधी के दृष्टिकोण पर ही आधारित थीं।
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन में कभी प्रभाव पैदा करने की कोशिश नहीं की लेकिन यह प्रेरणा का स्रोत बन गया। हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां ‘कैसे प्रभावित करें’ का चलन है लेकिन गांधी जी का दृष्टिकोण ‘कैसे प्रेरित करें’ था।
अंधेरे में रोशनी की तरह थे महात्मा गांधी : शेख हसीना
वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि गांधी जी एक सच्चे देशभक्त, राजनीतिज्ञ और संत थे। उन्होंने अपना जीवन मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया। वह आशा की किरण और अंधेरे में प्रकाश की तरह थे।
Bangladesh PM: Gandhi ji's love for common people & ideals of non-violence contributed to shaping Bangabandhu Sheikh Mujib's vision of struggle, non-cooperation, & peaceful movement against oppression & tyranny by the then Pakistani rulers against the peace-loving Bengalis. #UNGA pic.twitter.com/GAs749Wp7s
— ANI (@ANI) September 24, 2019
शेख हसीना ने कहा कि आम लोगों के प्रति गांधी जी के प्रेम और अहिंसा के आदर्शों ने तत्कालीन पाकिस्तानी नेताओं के शांतिप्रिय बंगालियों पर उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ बंगबंधु शेख मुजीब के संघर्ष, असहयोग के दृष्टिकोण को आकार देने में योगदान दिया।
Bangladesh PM Sheikh Hasina at 'Relevance of Mahatma Gandhi in the Contemporary World' programme at UN: Gandhi ji was a true patriot, statesman and a saint. He dedicated his life for humankind, he was a beacon of hope and light in darkness. #UNGA #Gandhi150 pic.twitter.com/l4OSg8C1SU
— ANI (@ANI) September 24, 2019
यह कार्यक्रम महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को मनाने के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें उनके विचारों और मूल्यों की आज के समय में लगातार प्रासंगिकता पर चर्चा की गई।
USA: World leaders including Prime Minister Narendra Modi, Bangladesh PM Sheikh Hasina and President of South Korea Moon-Jae-in inaugurate Gandhi Solar Park at the UN headquarters, in New York. #UNGA pic.twitter.com/Iln1TrgdUW
— ANI (@ANI) September 24, 2019