साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती में हुआ गोष्ठी का आयोजन
बस्ती।पुलिस लाइन बस्ती सभागार में दिनांक 02.06.2020 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना की उपस्थिति में परिक्षेत्र के तीनो जनपद बस्ती,सन्तकबीरनगर ,सिद्धार्थनगर के अधिकारी /कर्मचारियों के साथ साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साइबर अपराध पर कार्यशाला/ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के मार्गदर्शन में तीनों जिलों के साइबर सुरक्षा के कर्मचारियों को साइबर अपराधों के रोकथाम के साथ-साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने तथा साइबर क्राइम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के बारे में तथा साइबर सुरक्षा व तकनीक के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से डैमो देते हुए विशेष जानकारी दी गई । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा साइबर व अन्य अपराध से संबंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए बेहतर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के संबंध में व साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंक फ्रॉड , सोशल मीडिया का दुरुपयोग , महिला सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल अथवा माल में हिडन कैमरा सर्च करने सहित अन्य साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई ।
दिनाँक 02-06-2020 को @igbasti के नेतृत्व में @spbasti के उपस्थित में परिक्षेत्र के जनपद बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। @Uppolice @AdgGkr pic.twitter.com/PuwmdX4TMl
— DIG RANGE BASTI (@digbasti) June 2, 2020
यातायात मुख्यालय द्वारा डिजिटल चालान हेतु दिये गये टेबलेट को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर /यातायात गिरीश कुमार सिंह ,TSI कामेश्वर सिंह व अन्य यातायात कर्मीयों को दिया गया ।