सिद्धार्थनगर:कृषि विभाग सिद्धार्थ नगर द्वारा आयोजित आत्मा योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन
सिद्धार्थनगर |कृषि विभाग सिद्धार्थ नगर द्वारा आयोजित आत्मा योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन विकास खंड खेसरहा के नसिरगंज में सहयोगी संस्था ग्रामीण बाल विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान तुरकौलिया बस्ती द्वारा किया गया। जिसमेें किसानों में जाागरूकता लाने का प्रयास किया गया
जिसमें कृषि वैज्ञानिक राघवेन्द्र चौधरी ने किसानों को पराली से खाद बनाने की विधि बताए तथा पराली जलाने से होनेवाले नुकसान से अवगत कराया । तथा रासायनिक खादो के प्रयोग को कम करके वर्मी ,एवम् अपशिष्ट पदार्थों से तैयार की गई खादो के प्रयोग पर बल दिया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि शशिकांत सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्य कर्मो के बारे में बताया ।प्रा० शहायक अर्जुन कुमार ने किसानों को दलहनी एवं तिलहनी फसलों केलावा सब्जी की खेती करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते है गोष्ठी मै सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।