सिद्धार्थनगर:महिला थाने में सुलह समझोते पर पांच दंपती दोबारा साथ रहने को हुए राजी

सिद्धार्थनगर| महिला थाना में रविवार को नई किरण जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुलह-समझौता करके पांच दंपती दोबारा एक साथ रहने को राजी हो गए। अन्य मामलों में एक ही पक्ष के आने के कारण अगली तारीख में बुलाया गया।
सुनवाई करते हुए कांउसलरों की टीम के घंटों समझाने के बाद पूजा पत्नी राजाराम निवासी बहडिलिया थाना सदर, पुष्पा पत्नी रामानंद निवासी जोलहाभारी थाना इटवा, हरिश्चंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी जगरगठिया थाना शोहरतगढ़, आशमा पत्नी रहमत अली निवासी दुबायत थाना इटवा, शारदा पत्नी तौलन निवासी बहादुरपुर थाना इटवा एक साथ रहने को राजी हो गए। चार मामलों में एक ही पक्ष पहुंचा था। इसलिए उन्हें अगली तारीख में बुलाया गया।
सुनवाई के दौरान एसआई पूनम मौर्य, काउंसलर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, शमशुल हक, विनयकांत मिश्र, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, सबिता सिंह, ब्यूटी गिरी, नेहा सिंह आदि मौजूद रहीं।