सिद्धार्थनगर:लापता वृद्ध की 5 दिन बाद नाले में मिली

सिद्धार्थनगर |त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के बेतनार मुस्तकहम गांव निवासी अब्दुल कादिर (65) पांच दिन पूर्व घर से लापता हो गए थे। शनिवार को गांव के बगल नाले में उनकी लाश उतराती मिली। परिजन शव को घर ले गए और बाद में दफन कर दिया। क्षेत्र के बेेतनार मुस्तकम गांव निवासी अब्दुल कादिर बीते मंगलवार को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। शनिवार दोपहर को गांव के बगल नाले में किसी ने उनकी लाश उतराती हुई देखी। इसके बाद ग्राम प्रधान शरफुद्दीन को सूचना दी। इसके बाद परिजनों को बुलाया गया तो उन्होंने शव की पहचान अब्दुल कादिर के रूप में की। मृतक के चार बेटे हैं। इसमें जमील, शाह मोहम्मद, शकील और बब्बू हैं। यह लोग शव को नाले से निकालकर घर ले गए और बाद में दफन कर दिया। चौकी इंचार्ज बिजौरा ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।