सिद्धार्थनगर:शराबियो ने घर में घुसकर सामान तोड़ा और तीन लोगों को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

सिद्धार्थनगर/बांसी। कोतवाली क्षेत्र के निषादनगर वार्ड में शुक्रवार की रात शराब पीकर अभद्रता कर रहे लोगों को मना करने पर विवाद हो गया। नशेबाजों ने घर में घुसकर सामान तोड़ डाला और तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों में दो की हालत गंभीर जान पीएचसी बांसी से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से दोनों पक्ष के पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन लोग फरार हैं।
वार्ड के बांसी-इटवा मार्ग पर शायरा बानो का मकान है। इनके बगल स्थित पुलिया के पास निगम मौर्य की जमीन पर आंबेडकरनगर वार्ड निवासी कुछ लोग शराब पी रहे थे और गालीगलौज कर रहे थे। शायरा बानो के बेटे टाइगर ने मना किया तो उन लोगों ने उसे पीट दिया। घर के अन्य सदस्य जब बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी पीटा और घर में रखे सामान तोड़ डाला।
सूचना पर पहुंचे सीओ अरुण चंद्र और कोतवाल शैलेश सिंह ने अख्तर हुसैन, जैस मोहम्मद और बादशाह को अस्पताल पहुंचाया। अख्तर हुसैन और बादशाह की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना में शामिल पांच लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस बाबत कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि पांच लोगों को पकड़ लिया गया है। शेष तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।