सिद्धार्थनगर: चोरी की आठ बाइकों संग 8 शातिर गिरफ्तार, जिसमें चार नाबालिग

सिद्धार्थनगर |सदर थाने की पुलिस व एसओजी टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक लिफ्टर की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद की। साथ ही सात अन्य लिफ्टरों को भी गिरफ्तार कर लिया। इसमें से चार किशोर हैं। एसपी ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।
पुलिस लाइंस सभागार में मंगलवार को एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस व एसओजी की टीम मंगलवार को जमुआर नाले पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान भीमापार की ओर से बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया। उसे रोक कर गाड़ी के कागजात मांगी गई लेकिन वह नहीं दिखा सका। उसने बताया कि बिहार प्रांत के एक व्यक्ति से खरीदी है। चोरी का वाहन होने की शक में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कुछ लोगों का नाम लेते हुए बताया कि वह लोग वाहन चोरी गैंग के सदस्य हैं।
थाना सिद्धार्थनगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 08 अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अदद मोटर साइकिल (कीमत लगभग 5,80,000) व 01 अदद अवैध देशी रिवाल्वर मय कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की बाइट । pic.twitter.com/i43t8OGDH5
— SiddharthnagarPolice (@siddharthnagpol) January 18, 2022
वाहनों की यूपी से चोरी कर बिहार, बिहार से चोरी किए गए वाहनों को यूपी में नंबर प्लेट बदल कर बेचने का काम करते हैं। उसने अपने सभी आठों साथियों पर जिस स्थान पर वाहनों को छिपा कर रखा जाता है उसका पता बताया तो पुलिस टीम तत्काल शहर के कांशीराम आवास के खाली ब्लॉक पर छापामारी की। यहां से चोरी के सात अन्य वाहन बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने इस सिलसिले में सात और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी रिवाल्वर, कारतूस बरामद हुई। मामले में गिरफ्तार आठ लोगों में से चार किशोर हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 379, 410, 413, 414, 467, 468, 420 व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
अक्षय रस्तोगी पुत्र इंद्रमणि व अमित रस्तोगी पुत्र राम सुरेश निवासी मदनपुर थाना उस्का बाजार, विशाल यादव पुत्र मोद नारायन यादव व राहुल यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी रघुनाथपुर थाना रघुनाथपुर जिला सीवान बिहार शामिल हैं। इन चारों के अलावा चार किशोर भी गिरफ्तार किए गए हैं जो वाहन लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं।