सिद्धार्थनगर: जिले के नए डीएम बने संजीव रंजन

सिद्धार्थनगर 16 अप्रैल |सिद्धार्थनगर जिले के डीएम दीपक मीणा का शुक्रवार को तबादला हो गया है। वह मेरठ के डीएम बनाए गए हैं। नए डीएम के रूप में संजीव रंजन की तैनाती हुई है।
आज जनपद सिद्धार्थनगर के 42वें जिलाधिकारी के रूप में श्री संजीव रंजन द्वारा कोषागार के डबल लाक में चार्ज ग्रहण कर जनपद का कार्यभार संभाला। @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP @Cdosid1 pic.twitter.com/TECZ1MWCXg
— DM Siddharthnagar (@dmsid1) April 16, 2022
संभल में डीएम पद पर तैनात संजीव रंजन 2013 बैच के आईएएस है। वह दूसरी बार डीएम बन रहे हैं। वह गोरखपुर आद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं। कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सहारनपुर में मुख्य विकास अधिकारी रहे चुके हैं।
मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा का विदाई समारोह @siddharthnagpol डा0 यशवीर सिंह, @Cdosid1 श्री पुलकित गर्ग तथा सभी अधिकारियों द्वारा स्नेह पूर्वक विदाई दी गयी। pic.twitter.com/6i3qWFK52h
— DM Siddharthnagar (@dmsid1) April 16, 2022