सूरत : हीराबाग के पास राजधानी ट्रावेल्स की बस में लगी आग, महिला की मौत

सूरत|गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार रात एक बस में आग लगने से उसमें सवार एक महिला की जलकर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शहर के वराछा इलाके में हुई।
सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिक ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस में आग लगने के समय लगभग 15 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि आग वाहन में तेजी से फैल गई।
A woman was charred to death, while a man received severe burn injuries after the private luxury bus in which they were travelling caught fire and exploded in #Gujarat’s Surat city on Tuesday night, said officials. (By @gopimaniar) pic.twitter.com/z1gP5Rj8Ow
— IndiaToday (@IndiaToday) January 18, 2022
पारिक ने कहा कि घटना के दौरान अन्य सभी यात्री समय पर बस से उतरने में कामयाब रहे जबकि एक महिला और एक पुरुष जलती हुई बस में फंस गए। उन्होंने कहा कि हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को कुछ लोगों ने किसी तरह बस से बाहर निकाला।
अधिकारी ने कहा कि इंजन में उठी चिनगारी बस में आग लगने का कारण बनी और आग लगने के बाद वाहन के एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया।