सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, बोले- सेना पीओके में कार्रवाई को तैयार
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यदि सरकार चाहती है तो पीओके को फिर हासिल करने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। अमेठी के सीआरपीएफ सेंटर, त्रिसुंडी में सेना प्रमुख ने पीओके और अक्साई चिन पर केंद्र के मंत्रियों के बयानों पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि कार्रवाई का फैसला सरकार को करना है, सरकार के निर्देश का पालन हर संस्था करेगी। सेना भी हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है। सेना प्रमुख, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ त्रिसुंडी में नवंबर में होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे। पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के पीओके को लेकर दिए बयान के सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है।
#WATCH Army Chief, General Bipin Rawat on Union Minister Jitendra Singh's statement, “Next agenda is retrieving PoK & making it a part of India”: Govt takes action in such matters. Institutions of the country will work as per the orders of the govt. Army is always ready. pic.twitter.com/RUS0eHhBXB
— ANI (@ANI) September 12, 2019
पीओके पर सरकार के कदम से खुश
जनरल रावत ने कहा कि पीओके को लेकर सरकार के बयान से खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है, लेकिन हम निर्देश के आधार पर तैयार हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को लेकर पाक प्रधानमंत्री को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पाक से अब कोई भी बातचीत पीओके को लेकर ही होगी। छह अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने भी संसद में 370 पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि हम जान दे देंगे, लेकिन पीओके लेकर रहेंगे।
सुरक्षा बलों को कुछ मौका दे आवाम
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का सेना प्रमुख बिपिन रावत ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग भी हमारे देश के ही रहने वाले हैं। वे हमारे ही अपने लोग हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला लोगों के हित में लिया गया है। कश्मीर के लोगों को राज्य में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों को कुछ मौका जरूर देना चाहिए। उन्होंने लगभग 30 साल तक आतंकवाद का बुरा दौर झेला है, अब उन्हें कुछ वक्त शांति के लिए भी दिया जाना चाहिए।
Punjab: Lieutenant General RP Singh, GOC-in-C Western Command visited Patiala military station, today. This was his first visit to a military station after assuming command. pic.twitter.com/QTVs0bXBiG
— ANI (@ANI) September 12, 2019