हर उड़ान की घोषणा के बाद चालक दल को जय हिंद कहना होगा: एयर इंडिया
एयर इंडिया के चालक दल को हर उड़ान की घोषणा के बाद ‘जय हिंद’ कहना होगा। सोमवार को एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक एडवाइजरी में यह जानकारी दी गई है।
एयर इंडिया के निदेशक (संचालन) अमिताभ सिंह द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, ‘तत्काल प्रभाव से सभी चालक दल के सदस्यों को प्रत्येक उड़ान की घोषणा के बाद कुछ क्षण रुककर जय हिंद कहना होगा।’
फिलहाल एडवाइजरी राष्ट्र के मूड को भांपते हुए कर्मचारियों के लिए एक तरह का रीमांइडर है। बता दें कि अगस्त 2015 से अगस्त 2017 के बीच अपने पहले कार्यकाल के दौरान एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्वनी लोहानी ने मई 2016 में इसी तरह का आदेश पायलटों के लिए जारी किया था। अगस्त 2017 में उन्हें रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया था, जहां से वह दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हुए।
1 thought on “हर उड़ान की घोषणा के बाद चालक दल को जय हिंद कहना होगा: एयर इंडिया”