हाउडी मोदी:कांच जैसा नाजुक है यह बच्चा, शरीर में है 130 फैक्चर; पीएम मोदी के सामने गाएगा राष्ट्रगान
16 साल के स्पर्श शाह की हड्डियां हल्की सी चोट से ही टूट जाती हैं.
16 साल के स्पर्श शाह को जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा (Osteogenesis imperfecta) नाम की बीमारी है. स्पर्श शाह की पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं. हाउडी मोदी ( Howdy Modi ) कार्यक्रम में स्पर्श प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. 16 साल के स्पर्श के शरीर में अभी भी 130 से ज्यादा हड्डियां टूटी हुई हैं. स्पर्श अगले एमिनेम बनना चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने प्रदर्शन करना चाहते हैं. मार्च 2018 में रिलीज हुई ‘ब्रिटल बोन रैपर’ नाम की एक डॉक्यूमेंटी में स्पर्श के जीवन से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नाम की बीमारी से लड़ने के बारे में बताया गया है.
16 साल के स्पर्श शाह को जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इॅपरफेक्टा नाम की बीमारी है.
स्पर्श शाह, जन्म से ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं.. #HowdyModi इवेंट में राष्ट्रगान गाकर दुनियाँ के सभी भारतीयों का दिल स्पर्श कर लिया है।
ढेरो शुभकामनाएं स्पर्श ❤
भारत माता की जय !!!🙏#ModiInUSA #ModiInHouston pic.twitter.com/Fcymephutn— Ashutosh Jha (@caashujha) September 22, 2019
स्पर्श ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह कहते हैं,”मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाने जा रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और वहां मौजूद 50 हजार लोगों के सामने राष्ट्रगान गाने को लेकर काफी उत्साहित हूं.” स्पर्श ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर देखा था, तभी से मैं उनसे मिलना चाहता था.