हाउडी मोदी: अमेरिका में भारत का जलवा, ट्रम्प ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली:टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम हाउडी मोदी को लेकर देश और दुनिया में बसे भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यहां पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, मैं आज अपने दोस्त के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा। टेक्सास में यह एक महान दिन होगा।
इस दौरान पचास हजार दर्शकों के लिए तैयार एनआरजी स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। यहां भारतीय समयानुसार शाम 7:55 बजे से रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही देर में यहां पहुंच सकते हैं।
Will be in Houston to be with my friend. Will be a great day in Texas! https://t.co/SqdOZfqd2b
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 22, 2019
हाउडी मोदी से क्या समझते हैं?
‘हाउडी मोदी’ शब्द “ हाउ डू यू डू मोदी ” का संक्षिप्त रूप है। इस कार्यक्रम में करीब 20 देशों और अमेरिका के 48 प्रांतों के लगभग 50,000 लोगों के पहुंचने का अनुमान है। मोदी ने यहां पहुंचने के तत्काल बाद अपने ट्वीट में कहा, “हाउडी ह्यूस्टन। ह्यूस्टन में यह एक सुनहरा अवसर है। सक्रियता और ऊर्जा से ओत-प्रोत इस शहर में कार्यक्रमों की श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
Look forward to being with our great India loving community! https://t.co/RldaoFw0Uc
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 22, 2019