हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लगे मोदी-मोदी के नारे
नई दिल्ली:अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगे। इससे पहले, हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम और गुरूवाणी के साथ साथ की गई। इसे ग्रेटर सिनसिनाटी के गुरू नानक सोसाइटी के कीर्तन गायकों ने प्रस्तुत किया। पीएम मोदी आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित करने जा रहे हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives on stage at NRG stadium in Houston, he will address the gathering shortly. #HowdyModi pic.twitter.com/qhsbQr6Dtx
— ANI (@ANI) September 22, 2019
#WATCH LIVE from Houston, USA: 'Howdy Modi' event underway at NRG Stadium https://t.co/HWDTCUbbAP
— ANI (@ANI) September 22, 2019
इससे पहले, हाउडी मोदी के लिए ह्यूस्टन निकलने से पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट करते हुए कहा कि वे ह्यूस्टन के लिए निकल चुके हैं जहां वे जल्द अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलेंगे। टैक्सास में यह बड़ा दिन होगा। इसके फौरन बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह बड़ा दिन होगा। जल्द ही वे ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे।
Thank you Houston for such amazing affection! #HowdyModi pic.twitter.com/xlbWsMVkae
— PMO India (@PMOIndia) September 22, 2019
हाउडी मोदी ऐसा पहला कार्यक्रम है जब किसी विदेशी नेता के लिए इतनी बडी़ संख्या में लोग पोप के बाद एकजुट हो रहे हैं, उन्हें सुनने के लिए। यहां पर पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी भाषण होगा।
House Majority Leader Steny H. Hoyer: We are inspired by the modern India he(PM Modi) leads while mindful of the challenges, undeterred as India reaches into new frontier of space and equally determined to lift millions out of poverty back on earth. #HowdyModi https://t.co/r9jRQ3VoYr pic.twitter.com/FNH9k7n1f4
— ANI (@ANI) September 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में मंच पर पहुंचे:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में मंच पर पहुंचें, शीघ्र ही सभा को संबोधित करेंगे।
Houston: Prime Minister Narendra Modi on stage at NRG stadium with US Congressional delegation, he will speak at the event shortly. #HowdyModi pic.twitter.com/uOyMeXHUQC
— ANI (@ANI) September 22, 2019
अमेरिका को भारत का दोस्त होने पर गर्व है’
टेक्सास के लिए जूनियर अमेरिकी सांसद, टेड क्रूज़ ने कहा कि भारत पृथ्वी के सामने सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका को आपका दोस्त होने पर गर्व है। आज टेक्सास सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय का उत्सव है। हम कहते हैं कि आपके अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद।
Junior US Senator for Texas,Ted Cruz: India is largest democracy on face of earth&America is proud to be your friend. Today is also a celebration of the Indian-American community in USA including in Texas. We say thank you to you for your incredible contributions. #HowdyModi pic.twitter.com/wEfpjZMSO2
— ANI (@ANI) September 22, 2019