15000 की स्कूटी पर 23000 का चालान, नए ट्रैफिक नियम पड़ गए भारी
ट्रैफिक नियमों को तोड़ना भारी पड़ सकता है. खासकर अब, जब नए ज्यादा कड़े और ज्यादा जुर्माने वाले ट्रैफिक नियम अमल में आ चुके हैं. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया है. गुरुग्राम में दिल्ली के एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने 23000 रुपये का चालान काटा है. यह शख्स दिल्ली निवासी दिनेश मदान हैं.
दिनेश का चालान गुरुग्राम में जिला कोर्ट के पास 2 सितंबर को काटा गया. दिनेश स्कूटी चला रहे थे. बता दें कि नए ट्रैफिक नियम 1 सितंबर 2019 से ही अमल में आए हैं. जिन नियमों को तोड़ने के चलते दिनेश पर 23000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, वे इस तरह हैं…
बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 5000 रुपये
बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट- 5000 रुपये
बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस- 2000 रुपये
एयर पॉल्युशन स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन- 10000 रुपये
बिना हेलमेट- 1000 रुपये
Dinesh Madan: Value of my scooty is around 15,000.I even got a copy of RC on WhatsApp from home but by then he had printed.The amount could have been less if he had waited for a while. I want that fine should be relaxed. From now on I will always carry my documents. https://t.co/dJo5BeIcGD
— ANI (@ANI) September 3, 2019
वॉट्सऐप पर मंगा ली थी RC की कॉपी:-
दिनेश का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें पकड़े जाने और डॉक्युमेंट्स न होने पर पुलिस ने उनसे स्कूटी की चाबी मांगी लेकिन दिनेश ने मना कर दिया. उन्होंने घर से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी मंगाई. यह उन्हें वॉट्सऐप पर मिल भी गई थी लेकिन इससे पहले ही 23000 रुपये का चालान प्रिंट कर दिया गया, साथ में व्हीकल भी सीज कर लिया गया. दिनेश का कहना है कि जुर्माने की राशि कम हो सकती थी अगर पुलिस ने कुछ देर इंतजार कर लिया होता. मैं चाहता हूं कि जुर्माना कम किया जाए. आगे से मैं सारे डॉक्युमेंट हमेशा साथ लेकर चलूंगा.
Dinesh Madan has been charged Rs 23,000 as challan by Gurugram Traffic Police,says,"I wasn't wearing helmet&didn't have Registration Certificate (RC).Traffic police asked me to give him my scooty's key but I denied. Immediately he printed a challan of Rs 23,000&seized my vehicle" pic.twitter.com/xCqi5iorea
— ANI (@ANI) September 3, 2019
1 सितंबर को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 3900 चालान
नए ट्रैफिक नियमों के अमल में आने के पहले दिन ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 3900 चालान जारी किए. इनमें से 557 खतरनाक तरीके से ड्राइविंग, 42 ओवरस्पीडिंग, 207 रेड लाइट का उल्लंघन के लिए काटे गए. इसी तरह नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 2 सितंबर को 1329 चालान किए. 334 राइडर्स का चालान बिना हेलमेट पहले टू-व्हीलर चलाने के चलते हुआ, वहीं सीटबेल्ट न पहनने के चलते काटे गए चालान की संख्या 210 रही.
क्या कहते हैं नए नियम
मोटर वाहन संशोधन कानून 2019 के 63 प्रावधानों के तहत यातायात के नियमों के उल्लंघन को लेकर अधिक जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया. इन 63 प्रावधानों में किशोर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाना और निर्धारित मानकों से अधिक लोगों को बैठाकर या अधिक माल लादकर गाड़ी चलाने समेत अन्य मामलों में जुर्माना बढ़ाया गया है, वहीं एंबुलेंस या अन्य किसी इमरजेंसी व्हीकल को रास्ता न देने पर भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. बिना बीमा पॉलिसी के वाहन चलाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर जुर्माना एवं निर्धारित अवधि के लिये लाइसेंस सस्पेंड किए जाने के प्रावधान विधेयक में शामिल हैं. किशोर द्वारा गाड़ी चलाते हुये सड़क पर कोई अपराध करने की स्थिति में गाड़ी के मालिक अथवा अभिभावक को दोषी माना जायेगा और वाहन का पंजीकरण भी निरस्त किया जाएगा.
हेलमेट लगाने के क्या फायदे हैं आप खुद ही देख लो ⬇️⬇️⬇️⬇️
[wpvideo WCp4YkKm]
1 thought on “15000 की स्कूटी पर 23000 का चालान, नए ट्रैफिक नियम पड़ गए भारी”