नई दिल्ली: भारत में 2020 में होने वाले फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के आधिकारिक प्रतीक चिह्न का अनावरण शनिवार को कर दिया गया। भारत की मेजबानी में अगले साल होने वाले दूसरे फीफा विश्व कप के आयोजन में अब एक साल का समय ही शेष है।
मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू, फीफा की मुख्य महिला फुटबाल अधिकारी सेराई बारेमन, एलओसी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अलावा दो बार की विश्व कप विजेता क्रिस्टीन लिली भी गेटवे आफ इंडिया पर मौजूद रहीं। भारत ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर 17 पुरुष विश्व कप की सफल मेजबानी की थी जिसमें इंग्लैंड ने खिताब जीता था। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों में से एक है।
वहीं आयोजन के बाद दो बार की विश्व कप विजेता टीम की अमेरिकी फारवर्ड क्रिस्टीन लिली ने शनिवार को भारतीयों से अपील की कि वे अगले साल होने वाले अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप फुटबाल में घरेलू टीम के समर्थन के लिए काफी संख्या में स्टेडियम पहुंचे।
Categories: खेल-कूद, ताज़ा ख़बरें, देश, देश दुनिया, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं दिनचर्या, Country, Maharashtra, Sport
2 replies »