संतकबीरनगर:महुली थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को डीजल घटतौली से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। पम्प की बिक्री को बंद करा दिया। आरोप है कि गैलन में लिए गए 30 लीटर 14 प्वाइंट तेल की जगह पर करीब पांच लीटर तेल कम है। जरकिन को उपभोक्ताओं ने सुरक्षित रख लिया।उच्चाधिकारी के पहुँचने पर नाप कराने की मांग की है। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी को दे दी गई है।
महुली में स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार को छितही निवासी फैजान शेख डीजल लेने पहुँचा। गैलन में दो हजार रुपये का डीजल 30 लीटर 14 प्वाइंट नापन कराकर उसकी पर्ची थमा दिया। आरोप है कि जरकिन में करीब पांच लीटर पेट्रोल कम है। जब इसकी शिकायत कर्मियों से की गई तो उलझ गए। इसी बात से नाराज होकर उपभक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए डीजल, पेट्रोल की बिक्री बन्द करा दिया। एसडीएम को सूचना दे दी गई है।
तेल भरे जरकिन को सुरक्षित रखकर उच्चधिकारियों के सामने माप करने की बात कह रहे हैं। कुछ लोग सुलह समझौते का प्रयास भी कर रहे हैं। घटतौली को मानवीय भूल बताकर मामले को रफा दफा करने का भी प्रयास हो रहा है। मौके पर जांच अधिकारी और एसडीएम के आने का इंतजार हो रहा है।
Categories: क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, संतकबीरनगर, Utter Pradesh