बस्ती: कृषि उत्पादन मंडी समिति में गुरुवार को डीएसओ रमन मिश्र व डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ की टीम ने छापेमारी की। प्याज के गोदामों में उपलब्ध स्टॉक व कीमतों की जांच-पड़ताल किया। इस दौरान जहां स्टॉक सीमा के अंदर प्याज की डंपिंग मिली, वहीं किस्म के अनुसार अलग-अलग कीमतों में प्याज बिकती पाई गई।
बाजारों में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए दोपहर बाद दो बजे निकली अधिकारियों की टीम ने मेसर्स चांद आलू कंपनी, भारत ओनियन कंपनी व नवाब अली एंड मोहम्मद सिद्दीक के गोदामों की जांच की। इन तीनों गोदामों पर जहां मानक से कम डंपिंग पाई गई, वहीं नई छोटी साईज की गोल्डी प्याज 28 सौ से 3 हजार रुपये प्रति कुंतल व पुरानी प्याज 54 व 55 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से बिकती पाई गई।इसी प्याज को ग्रामीण व शहरी बाजारों में मनमाने दरों पर बेचा जा रहा है।
डीएसओ रमन मिश्र ने बताया कि गुरुवार को पूरी मंडी में लगभग 500 कुंतल प्याज का स्टॉक पाया गया। कीमतों की मनमानी व डंपिंग रोकने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी की जाएगी। मंडी सचिव राजितराम वर्मा, एसएमआई संजय कुमार जायसवाल व सुभाष सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Categories: ताज़ा ख़बरें, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Utter Pradesh