बस्ती: कंबाइन मशीन बंद किए जाने से नाराज मशीन मालिक और किसानों ने गुरुवार को बस्ती-बांसी मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि डीएम से वार्ता कर उसके लिए रास्ता निकाला जायेगा।
काफी देर बाद धरना दे रहे लोगों ने जाम खत्म किया। इस दौरान जलील अहमद, चन्द्रकांत, अजीत कुमार, कौसर इद्रीसी, योगेन्द्र प्रसाद चौधरी, राकेश चौधरी, अमर कुमार चौधरी, रविन्द्र कुमार चौधरी, शिवकुमार, रामरक्षा, सतीश, मो. शमीम, परमात्मा सिंह, नूर हसन, विजय कुमार, रामबहाल, जयकुमार यादव, रवि चौधरी, एजाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे। वहीं भानपुर में किसानों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय भानपुर के मुताबिक रामनगर ब्लॉक में महज सात ही रीपर मशीन है। जबकि जरुरत एक दर्जन से ज्यादा की है।
इसके साथ रीपर मशीन भी लगाने पर दो रुपए प्रति बीघा अतिरिक्त लिया जा रहा है। उधर एसडीएम आशाराम वर्मा ने दो टूक कहा कि किसी भी दशा में बिना रीपर के कंबाइन मशीन से फसल की कटाई नहीं होगी।
वही गुरुवार को तहसील सभागार में ग्राम प्रधान/ उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, एनटी कृष्ण कुमार मिश्र व एसओ सोनहा पंकज कुमार सिंह काफी लोग मौजूद थे।
Categories: क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Utter Pradesh