बस्ती:आयोध्या मामले पर आज आयेगा सर्वोच्च न्यायालय का फैसला।बस्ती में जिला प्रशासन हुआ पूरी तरह से एलर्ट।
आईजी आशुतोष कुमार डीएम आशुतोष निरंजन एसपी हेमराज मीना ने जनता से की अपील।
डीएम आशुतोष निरंजन ने दिया आदेश – माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले पर आने फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय/स्कूल/ कॉलेज को 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक रहेगा बंद.
सभी सरकारी /प्राइवेज संस्थायें पूर्व की तरह चलती रहेंगी : डीएम आशुतोष निरंजन
रोडवेज की बसे/प्राइवेट वाहन नियमित चलेंगी तथा मार्केट खुले रहेंगे : एसपी हेमराज मीना
आप सभी लोगो से अपील है अफवाहो पर ध्यान मत दे तथा किसी भी मैसेज/फोटो/वीडियो को पोस्ट करते समय उसकी पुष्टि जरूर कर ले: आईजी-डीएम- एसपी
आईजी एसपी डीएम ने मीडिया से की अपील मैसेज/फोटो/वीडियो को आप के द्वारा भेजा जा रहा है वह सही है की गलत इस बारे में हमसे एक बार पुष्टि कर ले।
सभी लोग भाईचारा का परिचय देते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था को बनाये रखें: डीएम एसपी
Categories: अयोध्या, क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, धर्म, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Political, Utter Pradesh