संतकबीरनगर: अयोध्या मामले को लेकर लखनऊ हाइवे पर यातायात ठप होने से संतकबीरनगर के मेंहदावल बाईपास चौराहे से यातयात डायवर्ट कर दिया गया है। यहां वाहनों को बस्ती की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है।
जिले की पुलिस ने अयोध्या की सीमा सील होने के बाद शुक्रवार की देर रात हाइवे पर बैरीकेडिंग कर दी। लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 4.00 बजे से भारी वाहनों/चार पहिया वाहनों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। डीघा बाई पास से वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया जा रहा है।
लखनऊ जाने वाले वाहन मेंहदावल बाईपास चौराहे से नन्दौर, बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर या उतरौला, गोंडा होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। किसी भी असुविधा या देरी से बचने के लिए समय से पूर्व ही गन्तव्य स्थान के लिए निकलें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वाहनों का रूट लम्बा होने से बसों का आगमन कम हो गया है। बसें न मिलने से बस्ती की ओर जाने वाले लोग परेशान रहे।
Categories: अयोध्या, ताज़ा ख़बरें, देश, धर्म, बस्ती, उत्तर प्रदेश, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, Country, Utter Pradesh