गोरखपुर: एसएसपी के कैम्प कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या पर आए फैसले के बाद पूरे दिन पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान सात लोगों ने अलग-अलग स्थानों से 100 व 112 नम्बर पर फोन कर बवाल की झूठी सूचना दी। उन लोगों ने बताया कि फैसले के बाद इन इलाकों में बवाल हो रहे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह अफवाह था। उसके बाद पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
इसके अलावा फैसले के बाद जश्न को लेकर मनाही थी लेकिन शहर के अलाव देहात में अलग-अलग कस्बों से कुई लोगों ने आतिशबाजी कर माहौल को खराब करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने के साथ भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में सबसे ज्यादा कोतवाली और तिवारीपुर से गिरफ्तारियां हुई हैं। कोतवाली से जहां दस लोग पकड़े गए हैं वहीं तिवारीपुर से सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ज्यादातर को पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने, फैसले पर जश्न मनाने की कोशिश में आतिशबाजी करने और बवाल की झूठी सूचना देने के साथ ही अफवाह फैलाने के मामले में 29 लोगों पर कार्रवाई हुई है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मै सभी से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें है। न तो अफवाह फैलाएं और न ही सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाल कर खुद के लिए मुसीबत पैदा करें, वरना कार्रवाई होगी।
डा. सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी
Categories: अयोध्या, क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, Country, Gorakhpur, Utter Pradesh
2 replies »