बस्ती: उत्तर प्रदेश सहकारी निगम की मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 21 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी।
वह मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल मुण्डेरवा चीनी मिल परिसर में हेली पैड, मंच तथा जनसभा स्थल तैयार किया जा रहा है।
अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वह चीनी मिल प्रबन्धक के सम्पर्क में रहकर तैयारी समय से पूरा कराएंगे। जनसभा स्थल पर लोगों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेन्स, चिकित्सक एवं स्टाफ की तैनाती होगी। साफ-सफाई, पीने का पानी की व्यवस्था संबंधित विभाग पूरा करेगा।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। इसमें बाहरी जिले से भी फोर्स मांगी जा रही है। एडीएम रमेशचन्द्र, सीआरओ चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, सीएमओ डा. एके गुप्ता, डीएसओ रमन मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सीडी वन शुभ नारायण राव आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि यह चीनी मिल काफी आधुनिक हैं। यह नुकसान में न जाए इसका भी खास ध्यान रखा गया है। यह मिले न केवल सल्फर लेस चीनी का निर्माण करेंगी, बल्कि 120 केएलपीडी क्षमता का इथेनाल प्लांट भी लगाया जाएगा। गन्ने के जूस से इथेनाल का उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा प्रेस-मड एवं कृषि अपशिष्ट से बायो-सीएनजी का उत्पादन भी होगा। 5000 टीसीडी क्षमता की इन मिलों में 27 मेगावॉट को जनरेशन प्लांट भी लगेगा।
Categories: ताज़ा ख़बरें, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, भारत के किसान, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, Country, Forming, Utter Pradesh
1 reply »