बस्ती: कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के दुबौला चौराहे के निकट स्थित बाबा बड़ोखर शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर जीर्णोद्धार व धर्मशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने गुरुवार को किया।
विधायक ने कहा कि मंदिर के चारों तरफ बाउंड्रीवाल, परिसर में इंटरलॉकिग, हाईमास्ट लाइट लगाने सहित कई कार्य होने हैं। इसके लिए कुल 52 लाख रुपये का बजट निर्धारित हुआ है। करीब चार माह में कार्य पूरा हो जाएगा। पंडित माता प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बड़ी संख्या में लोग यहां धार्मिक अनुष्ठान के लिए आते है। पर्याप्त संसाधन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय युवाओं ने विधायक को ज्ञापन देकर पचपेड़वा-गनेशपुर मार्ग के निर्माण की मांग की।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Categories: ताज़ा ख़बरें, धर्म, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Utter Pradesh