देवरिया:उड़ीसा व गोरखपुर की एसटीएफ ने संयुक्त रुप से देवरिया शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। देर शाम तक हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसमें शामिल कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी में भी एसटीएफ जुटी हुई थी।
उड़ीसा के बाद गोरखपुर की भी एसटीएफ पहुंची
पुलिस का कहना है कि सुबह उड़ीसा की एसटीएफ टीम देवरिया पहुंची। कुछ ही देर में गोरखपुर एसटीएफ की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त रुप से देवरिया के दो स्थानों पर दबिश दी और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
तस्करों का बड़ा अपराधी एसटीएफ के हाथ लगा
सूत्रों का कहना है कि उड़ीसा में गांजा व अन्य तस्करी करने वाला कोई बड़ा अपराधी एसटीएफ के हाथ लगा है। उसके ही निशानदेही पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
बताते हैं कि बड़े अपराधी के हाथ आ जाने के बाद उड़ीसा पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। अपराधी की निशानदेही पर उड़ीसा की एसटीएफ पूरी तरह से सक्रिय हो गई। उसका नजीता रहा कि दोनो को देवरिया आना पड़ा और एक व्यक्ति को उठाना पड़ा। पूरा मामला क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Categories: क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, देवरिया, देश, Country, Gorakhpur, Odisha, Utter Pradesh