गोंडा: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अगर आपके पास प्रतिभा है तो आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जिसकी बड़े-बड़े उम्मीद नहीं कर सकते.. कुछ ऐसा ही काम गोंडा जिले के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक की 3 बच्चियों ने कर दिखाया, जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक साथ 3 बच्चियों का दर्ज होगा।
जी हां पूरा मामला इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय भीखमपुरवा का है। जहाँ की 3 बच्चियों इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने जा रही हैं, बताते चलें कि इसी विद्यालय की होनहार छात्रा अंशिका मिश्रा ने अबतक अनेक रिकॉर्डस बनाकर देश- प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। और अब उसी से प्रेरणा लेते हुए यहां की तीन अन्य बच्चियां अलग अलग क्षेत्रो में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही हैं, जो की विद्यालय परिवार सहित जिले और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
पढ़ाई लिखाई के मामले में आगे रहने वाले प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में कक्षा 5 में पढ़ने वाली 10 साल की सुप्रिया वर्मा ने अत्यंत कठिन मयूरासन को सर्वाधिक 4 मिनट 5 सेकेंड तक किया है, वही कक्षा 5 में पढ़ने वाली 11 साल की काजल ने कुक्कुटासन को सर्वाधिक समय 14 मिनट 12 सेकंड तक किया है। इसके अलावा मात्र 4 साल की कक्षा 1 में पढ़ने वाली नन्ही बच्ची बबली ने एशिया महाद्वीप के देश व राजधानी के नाम सहित भारत के राज्य व उनकी राजधानियों के नाम एवं उत्तर प्रदेश के मंडलों व जिलों के नाम सबसे कम समय 2 मिनट 8 सेकंड में सुना रही है। बता दें कि सुप्रिया वर्मा जगदतपुरवा ज्ञानापुर के निवासी शिवकुमार वर्मा की पुत्री है जो की पेशे से ट्रक चालक है जबकि काजल इसी गांव के किसान नानबच्चा की पुत्री है। नन्ही बबली प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा की पुत्री व विश्व चैंपियन अंशिका मिश्रा की बहन है।
प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय की तीन बच्चियों सुप्रिया, काजल और बबली का नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया था। फलस्वरुप इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स की टीम ने भेजे गए सभी दावों का परीक्षण करते हुए और बच्चियों की प्रतिभाओं को देखते हुए नियमानुसार नाम दर्ज करने की सूचना मेल द्वारा प्रेषित की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स की टीम इसी अगले महीने दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में गोंडा आकर उक्त के संबंध में विद्यालय की तीनों बच्चियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेगी।
आपको बता दे कि इसी विद्यालय की होनहार छात्रा अंशिका मिश्रा ने अबतक अनेक रिकॉर्डस बनाकर देश प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। अब उसी से प्रेरणा लेते हुए यहां की तीन अन्य बच्चियां अलग अलग क्षेत्रो में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही हैं, जो विद्यालय परिवार सहित जिले और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
मनोज मिश्रा ; प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा-गोंडा
सुप्रिया वर्मा छात्र
Categories: अच्छी सोच, खेल-कूद, गोंडा, ताज़ा ख़बरें, देश, देश दुनिया, भारतीय शिक्षा प्रणाली, भारतीय सभ्यता और संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दिनचर्या, Country, Delhi, Motivesnol, Sport, Utter Pradesh