बस्ती: बस्ती से स्कॉर्पियो चुरा कर भाग रहे बदमाश ने पुलिस घेराबंदी देख भागने की कोशिश की। इस कोशिश में टोल प्लाजाकर्मी स्कार्पियों की चपेट में आ गए। एक घायलकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायल कर्मचारियों का गोरखपुर में इलाज चल रहा है। घटना नेशनल हाइवे पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह की है। बदमाश बाद में स्कार्पियों गौरीबाजार- हाटा मोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए।
शनिवार की तड़के बस्ती पुलिस ने देवरिया पुलिस को स्कार्पियों चोरी कर एक बदमाश के भागने की सूचना दी। जानकारी मिलने पर हेतिमपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह को टोल प्लाजा पर घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया। पुलिसकर्मियों ने प्लाजा पर घेराबंदी कर ली, लेकिन डेढ़ घंटे तक वाहन नहीं आया। पुलिसकर्मी प्लाजा से वापस चौकी पर लौटने ही वाले थे कि बस्ती पुलिस ने एक बार फिर सूचना दिया कि वाहन हाटा से आगे हाईवे पर ही बढ़ रहा है।
चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी और प्लाजा कर्मचारी अलर्ट हो गए और घेराबंदी कर वाहन की प्रतीक्षा करने लगे। 6:30 बजे के करीब स्कॉर्पियो प्लाजा के पास पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी देखकर अचानक वाहन को यू-टर्न ले लिया। अचानक वाहन मोड़कर गोरखपुर की ओर भागने की कोशिश में जुटे बदमाशों के वाहन की चपेट में तीन टोल प्लाजा कर्मचारी आ गए।
हादसे में गोरखपुर के सहजनवा निवासी श्याम सुंदर यादव 57 वर्ष पुत्र राम गरीब यादव, कानपुर निवासी भूपेन्द्र और देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित गड़ेर निवासी बिजई को गंभीर चोट लग गई। टोल प्रबंधक मोहम्मद आरिफ समेत अन्य कर्मचारियों ने तत्काल प्लाजा के एंबुलेंस पर लाद कर उन्हें कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान श्याम सुंदर की मौत हो गई। बिजई व भूपेन्द्र का इलाज चल रहा है। चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। स्कार्पियों लावारिश हालत में गौरीबाजार- हाटा मोड़ पर खड़ी थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
दो जिलों की पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे बदमाश
बस्ती पुलिस चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रही थी जबकि देवरिया की पुलिस हेतिमपुर टोल प्लाजा पर घेराबंदी की थी।
बावजूद इसके 2 जिलों की पुलिस को बदमाशों ने चकमा दे दिया और उनके हत्थे नहीं चढ़े। टोल प्लाजा के पास पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने अचानक वाहन को मोड़ दिया और हाटा की ओर भाग निकले। अचानक वाहन मोडने से 3 कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए। शाम तक पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पायी थी।
Categories: क्राइम्स, ताज़ा ख़बरें, देवरिया, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Gorakhpur, Utter Pradesh