बस्ती : भूमि विवाद को सुलझाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नई योजना तैयार की है। राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित हुई है। प्रथम चरण में सोलह गांव चिह्नित हुए है। यहां सहखातेदार और संक्रमणीय भूमिधर से संबंधित भूमि विवाद आपसी सहमति के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। इसके लिए 27 नवंबर की तिथि मुकर्रर की गई है।
डीएम ने पखवारे भर पहले पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर भूमि विवाद निपटाने के निर्देश दिए थे। यह अब मूर्त रूप ले चुका है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो चिह्नित गांवों में भूमि विवाद से संबंधित मामले काफी हद खत्म हो सकते है। इसके बाद द्वितीय चरण की तैयारी शुरू होगी। चिह्नित गांवों में तहसील सदर के श्रीपालपुर, लोहरौली, बेहरा, बनकटा, पंखोबारी, रेहार, बगही गांव, हर्रैया में खरथुवा, गंगापुर, चेरूइया, सुकरौली, बसंतपुर, माचा, मलौलीगोसाई, तहसील भानपुर में सगरा और रुधौली में दुदराक्ष गांव शामिल हैं।
डीएम ने बताया कि संबंधित गांवों में अलग-अलग टीमें जाएंगी। दोनों पक्षों को आमने-सामने कर समझाबुझाकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाएगा।
Categories: अच्छी सोच, ताज़ा ख़बरें, बस्ती, बस्ती, उत्तर प्रदेश, Country, Utter Pradesh