जानिए कब से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष और कब से मनाया जाता है..
- Home
- Popular City
- जानिए कब से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष और कब से मनाया जाता है

१ महीने में २० किलो वजन घटाने का सस्ता और आसान तरीका.

पेट और कमर से मोटापे की मोटी पर्त हटाने के लिए, खाली पेट पियें…

निकले पेट से परेशान? ९ दिनों में १३ किलो तक कम कर सकते हैं, अगर हर सुबह..


वजन घटाने का असरदार तरीका. 3 दिन में 27 किलो कम! लिख लें: सुबह …

जानिए कब से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष और कब से मनाया जाता है
- 2

नई दिल्ली: गुडी पड़वा के दिन से ही हिन्दू नवसंवत्सर प्रारंभ होता है।
गुड़ी पड़वा 2019
2019 में गुड़ी पड़वा कब है?
6
अप्रैल, 2019 (शनिवार)
गुडी पडवा मुहूर्त New Delhi, India के लिए
मराठी विक्रम संवत 2076 शुरू
अप्रैल 5, 2019 को 14:21:48 से प्रतिपदा आरम्भ
अप्रैल 6, 2019 को 15:24:55 पर प्रतिपदा समाप्त
गुड़ी पड़वा का पर्व मुख्यतः महाराष्ट्र में हिन्दू नववर्ष या नव-सवंत्सर के आरंभ की ख़ुशी में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए साल की शुरुआत होती है और इसी दिन यह त्योहार मनाने की प्रथा है।

गुड़ी पड़वा का मुहूर्त
1. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन सूर्योदय के समय प्रतिपदा हो, उस दिन से नव संवत्सर आरंभ होता है।
2. यदि प्रतिपदा दो दिन सूर्योदय के समय पड़ रही हो तो पहले दिन ही गुड़ी पड़वा मनाते हैं।
3. यदि सूर्योदय के समय किसी भी दिन प्रतिपदा न हो, तो तो नव-वर्ष उस दिन मनाते हैं जिस दिन प्रतिपदा का आरंभ व अन्त हो।