Basti News: अधिकाधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अवसर का लाभ उठाएं युवा – अवधेन्द्र प्रताप वर्मा

04 अगस्त को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती में लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला
– अधिकाधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अवसर का लाभ उठाएं युवा – अवधेन्द्र प्रताप वर्मा
बस्ती 03 अगस्त। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2022 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर कटरा मूड़ाघाट रोड बस्ती में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी बस्ती अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।

मेले में डस्की स्टालिन फरीदाबाद हरियाणा के इन्टरनेशनल प्रोटेक्शन वडोदरा गुजरात आदि तकनीकी कम्पनियों के भर्ती अधिकारी (कॅम्पस भर्ती) के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आयेगीं जिसमे उस्की स्टालिन फरीदाबाद हरियाणा की कम्पनी मशीन आपरेटर व नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम 01 वर्ष की ट्रेनिंग सर्टीफिकेट देने के साथ-साथ 15000 रु0 से लेकर 16000 रु० देंगी।
वही इन्टरनेशनल प्रोटेक्शन वडोदरा गुजरात कम्पनी होन्डा व अन्य बाइक कम्पनियों के आटो पार्टस मेन्यूफैक्चरिंग हेतु ट्रेनी आपरेटर रोबेटिक प्रेस, स्पेशल प्रपज मशीन आपरेटर के पदों पर भर्ती करेंगी तथा 14000 रु०येतन देने के साथ-साथ भोजन व रहने की व्यवस्था देगी।शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास से लेकर हाईस्कूल, इण्टर पालीटेक्निक पास अभ्यर्थी – मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रानिक ट्रेड तथा आई०टी०आई पास अभ्यर्थी डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन दूल एंड डाई मेकर ट्रेड आदि। आयु 18 से 40 वर्ष के बीच आयु वर्ग के बेरोजगार रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अवसर का लाभ उठा सकते हैं ।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति 02 फोटो: एवं बायोडाटा के साथ दिनांक 04 अगस्त, 2022 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से स्थान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर कटरा मूडघाट रोड बस्ती में निःशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं। इसमे प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं होगा।