Basti News: अपात्र लोगों से हुई 50 लाख किसान सम्मान निधि की वसूली

अपात्र लोगों से हुई 50 लाख किसान सम्मान निधि की वसूली
बस्ती 24 जून : आयकर रिर्टन भरने वाले अपात्र किसानों के खाते में गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 50 लाख रुपया वापस हो गया है। अभी भी 3 करोड़ पांच लाख रुपया अपात्र किसानों के पास हैं। जिसकी वसूली के लिए सभी एसडीएम को कहा गया है। यह धन 4650 आयकरदाता अपात्र किसानों के खाते में गया हुआ है, जिसे वापस होना है। जिले में 4.70 लाख किसानों को सम्मान निधि मिलती है।
सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बातया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि 4.70 लाख किसानों में से 1.75 लाख किसानों ने अभी ई-केवाईसी नहीं कराया है। इस समय में सोशल आडिट चल रहा है। जिसके माध्यम से पात्र, अपात्र सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए लेखपाल, ग्राम सचिव तथा कृषि सहायक की संयुक्त टीम गठित की गयी है।