Basti News: अस्पताल के छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, बाल बाल बचे लोग

बस्ती 07 जून|बनकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर व कुछ ईंटें सोमवार को टूट कर गिर गईं। गनीमत रही कि वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन बाल-बाल बच गए। इस घटना से अस्पताल कर्मियों के दिलों में भय व्याप्त हो गया है।गनीमत रही कि लैब असिस्टेंट मुनिराम उस समय लैब के कागजात तैयार कर रहे थे और एलटी सुभाष जांच कर रहे थे। यही हाल ओपीडी व अन्य कमरों का है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों, सीएमओ व जेई को भवन की दशा के बारे में सूचना दे दी गई है। बजट मिलने के बाद मरम्मत कराई जाएगी।