Basti News: एसओजी टीम ने पेट्रोल पंप लूटने जा रहे तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

एसओजी टीम ने पेट्रोल पंप लूटने जा रहे तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
बस्ती 18 मई।प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम उ0नि0 उमेश चन्द्र वर्मा की संयुक्त कार्यवाही में बभनान रोड पर स्थित अशोक सिंह के इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प पर लूट करने जा रहे तीन लुटेरों में प्रतीक सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह कुलदीप सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह निखिल पुत्र कुशुनदेव गिरी को पुलिस मुठभेड़ में आज बभनान रोड अशोक सिंह के इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के 100 मीटर आगे गिरफ्तार एक अवैध असलहा व चोरी की दो अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया .
आज प्रभारी निरीक्षक हर्रैया मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम बस्ती संयुक्त रूप से वांछित अपराधी की तलाश हेतु हर्रैया से बभनान रोड होते हुए हसीनाबाद की तरफ जा रहे थे कि बभनान रोड पर स्थित अशोक सिंह के इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प से लगभग 100 मीटर आगे पुलिया के पास तीन व्यक्ति जो अपना मुँह गमछे से ढक कर जिस मोटर साइकिल से जा रहे थे, उसके नम्बर प्लेट पर टेप चिपका कर गाड़ी संख्या को ढका हुआ था, जिसके कारण उन पर सन्देह होने के कारण रोका गया जिस पर मोटर साइकिल पर सवरा युवक ने ललकारते हुए कहा कि जान से मारो सालों को और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए खेतों की ओर भागने लगे जिन्हें हरैया पुलिस टीम व SOG टीम बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से अपना बचाव करते हुए खेतों में दौड़ाकर तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
#BastiPolice थाना हरैया पुलिस व SOG टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा पुलिस मुठभेड़ में पेट्रोल पम्प पर लूट करने जा रहे तीन लुटेरों को 01 अदद अवैध असलहा व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/psh1doC8SY
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 18, 2022
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का मुखिया आशीष मिश्रा है जो हम लोगों को यहीं खड़ा करके पम्प पर रेकी करने गया था जो आप लोगों को देखकर भाग गया आशीष मिश्रा हम लोगों को यहाँ लेकर आया था और कहा कि पढ़ने-लिखने से कोई फायदा नही है, लूट करो जल्दी ही कम समय में आदमी बन जाओगे हम लोगों के पास एक असलहा था और एक असलहा आशीष मिश्रा के पास भी था जिससे पेट्रोल पम्प का कैश लूटते समय यदि सेल्समैन विरोध करता तो उसे गोली मार देते और कैश लूटकर भाग जाते, एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।