Basti News: एसपी ने नव निर्मित पुलिस चौकी मुसहा (जिलेबीगंज) का किया उद्घाटन, चौकी परिसर में किया वृक्षारोपण

एसपी ने नव निर्मित पुलिस चौकी मुसहा का किया उद्घाटन, चौकी परिसर में किया वृक्षारोपण
बस्ती 28 जून।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा नव निर्मित पुलिस चौकी मूसहा (जिलेबीगंज) थाना पैकोलिया का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । महोदय द्वारा चौकी क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुऐ बताया गया कि चौकी के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य यह है कि चौकी क्षेत्र की जनता को अपने समस्या का समाधान कराने हेतु थाना जाने की आवश्यकता न पड़े एवं आप की समस्या का निस्तारण आपके क्षेत्र में बनी मूसहा चौकी पर ही हो जाये तथा चौकी बनने से अपने हल्के के दरोगा और आरक्षीयों से सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी व जनता की समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सकेगा | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया तथा चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
#BastiPolice पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा नव निर्मित पुलिस चौकी मुसहा (जिलेबीगंज) थाना पैकोलिया का उद्घाटन करने के उपरांत चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया । pic.twitter.com/EowWdFCcAm
— BASTI POLICE (@bastipolice) June 28, 2022
क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी हरैया, प्रभारी निरीक्षक गौर, थानाध्यक्ष छावनी तथा थाना पैकोलिया के पुलिस कर्मी एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें ।