Basti News: करंट लगने से मासूम बच्चे की मौत

बस्ती 27 जुलाई |जिले के हर्रैया में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे करंट से मौत हो गई। वह खेत में लगे कटीले तारों में उतरे करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेरता गांव का है। यहां के सात वर्षीय मासूम प्रिंस कनौजिया पुत्र राम सूरत मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था।घर के सामने एक खेत में लगे कटीले तारों पर बिजली के तार टूट कर गिर गए थे। इससे तार में करंट उतर आया था। खेलते खेलते प्रिंस अचानक तार के संपर्क में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गया।
जिम्मेदार मौन:
ग्रामीणों की मानें तो जर्जर लटक रहे तार आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं। विभाग द्वारा ढीले तारों को सही न कराए जाने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। फिर भी जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।