Basti News: कुवानो नदी में नहाते समय डूबकर युवक की हुई मौत,शव बरामद

कुवानो नदी में नहाते समय डूबकर युवक की हुई मौत,शव बरामद
बस्ती 03 अगस्त। मंगलवार देर शाम अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने गए युवक की कुआनो नदी में डूब कर हुई मौत का शव आज बुधवार सुबह 11:00 बजे के आसपास गांव के 5 युवकों ने बड़ी मेहनत से ढूंढ कर निकाला शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताते चलें की मंगलवार को रैपुरा जगंल ग्राम पंचायत के दुर्जनपुर गांव निवासी सुरेश पुत्र स्वर्गीय जगनारायण राजभर गांव के ही एक बुजुर्ग महिला कुमारी देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने कुआनो नदी स्थित बक्कसई घाट पर गए हुए थे.
अंतिम संस्कार के बाद नहाते समय सुरेश नदी की धारा में डूबकर लापता हो गया सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को ढूणवाने का काफी प्रयास किया लेकिन शव को बरामद नहीं किया जा सका बुधवार को सुबह पीएससी 20 बटालियन तथा स्ट्रीमर एवं वाल्टरगंज पुलिस ने मिलकर शव को नदी में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल सका इसी बीच ग्रामीणों की भारी संख्या बक्कसई घाट पर जुटी रही.
लोगों ने अपने अपने अनुमान लगाते रहे लेकिन नदी मे तेज बहाव के कारण किसी ने नदी मे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका घटना की जानकारी रघुनाथपुर गांव निवासी मनीष राजु परवेश फोटू एवं चन्द्रशे को हुई और पांचों यूवक ताबड़तोड़ शव को ढूंढने के लिए नदी में छलांग लगा दिए और देखते ही देखते शव को नदी से पुल के नीचे से ढूंढ निकाला युवकों ने बताया कि पुल के नीचे गहराई में सुरेश का शव एक बड़े बॉर्डर में फंसा हुआ था हम लोगों ने तह तक पहुंच कर शव को खोज निकाला सुबह से ही बक्कसई घाट पर लोगों का जामावणा लगा रहा मृतक के रिश्तेदार व परिवार के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
मृतक का एक बेटा भी है उम्र 6 वर्ष मृतक के भाइयों में सबसे बड़ा था छोटा भाई रमेश प्रदेश के बाहर रहकर अपनी रोजी रोटी का काम करता था शव मिलतेे ही घर में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी आरती देवी ,मां लालमति तथा 5 वर्षीय बेटा चंद्रशेखर सहित परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था इस संबंध में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।