Basti News: गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट देने के चक्कर में युवक बना चोर, जाना पड़ा जेल

गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट देने के चक्कर में युवक बना चोर ,जाना पड़ा जेल
बस्ती 11 मई। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सूरज अग्रहरि के तहरीर पर दर्ज मुकदमे में सूरज के ही करीबी दो मित्रों ने सूरज की मोटरसाइकिल को किया चोरी शक के आधार पर जब पुलिस के पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ अनिकेत सिंह एवं नंदलाल ने अपने गर्लफ्रेंड को मोबाइल फोन गिफ्ट देने के लिए दोस्त की ही दो पहिया वाहन को चुराया था ।
थाना पैकोलिया पुलिस,एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाने पर दर्ज मुकदमे में दो अभियुक्तों में अनिकेत सिंह उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती नंदलाल उर्फ नंदू पुत्र रामदयाल निवासी बड़ेरिया कुंवर को आज उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया थाना पैकोलिया पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को माननीय न्यायलय रवाना किया गया।
थाना पैकोलिया पुलिस, एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की 2 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय द्वारा दी गयी बाईट- @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/3SV9q18b4x
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 11, 2022
थाना पैकोलिया मे वादी की तहरीर पर थाना पैकोलिया पर पंजीकृत धारा 379 IPC व थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर वादी सूरज अग्रहरि पुत्र संतोष ग्राम बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया जिला बस्ती द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मैं अपनी मोटरसाइकिल UP 51 AU- 9439 हीरो स्प्लेंडर लेकर बहुभोज में गया था कि वहां पर किसी अज्ञात द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है जिस के संबंध में थाना पैकोलिया पर धारा 379,411 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह वादी के करीबी थे जिससे वादी को उनपर शक नही हो सकता था इसीलिए गर्लफ्रेंड को मोबाइल व गिफ्ट देने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया व इसके अलावा वे अपना जेब खर्च चलाने के लिए अन्य छोटी मोटी चोरी किया करते हैं।