Basti News: गोली कान्ड का मुख्य आरोपी, 25,000 का इनामिया अपराधी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

गोली कान्ड का मुख्य आरोपी, 25,000 का इनामिया अपराधी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
बस्ती 07 जून।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थाना छावनी पुलिस टीम व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पम्प के पास हुए गोली कान्ड के सम्बन्ध में थाना छावनी पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित रुपये 25,000/- के इनामिया मुख्य आरोपी/ अपराधी विशाल दुबे उर्फ मोहन दुबे पुत्र कृष्ण कुमार दुबे निवासी ग्राम माझिलगाँव थाना छावनी जनपद बस्ती द्वारा पुलिस के दबाव में न्यायालय बस्ती गेट पर खड़ा होकर हाथ में तख्ती लिए हुए कि ” मैं विशाल दुबे सरेंडर करना चाहता हूं, मुझे गोली मत मारो साहब” पुलिस को सरेण्डर किया.
जिसको गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशान देही पर गोली काण्ड में प्रयुक्त हुए पिस्टल 32 बोर को बरामद किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना छावनी जनपद बस्ती पर अभियुक्त के विरुद्ध Arms Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया.
#BastiPolice थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत गोली कान्ड के रुपये 25,000/- के इनामिया मुख्य आरोपी/ अपराधी नें न्यायालय बस्ती गेट पर किया आत्मसमर्पण- pic.twitter.com/tt88JBhqve
— BASTI POLICE (@bastipolice) June 5, 2022
पूछताछ करने पर अभियुक्त विशाल दूबे द्वारा बताया गया कि राजेश वर्मा का संतोष दूबे से जमीन को लेकर विवाद हुआ था और राजेश वर्मा पुरानी बात को लेकर दिनांक-30.05.2022 को विवाद किये थे इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए हम लोग योजना बनाकर आशुतोष दूबे को बुलाये थे और अण्डर पास के पास छावनी पेट्रोल पम्प के सामने जब राजेश वर्मा, प्रदीप वर्मा और दिलीप दूबे कार से जा रहे थे तब मैं अपने सहयोगी आशुतोष दूबे के साथ बाईक से जाकर अपने पिस्टल से फायर कर दिया था जिसमें राजेश वर्मा और प्रदीप वर्मा को गोली लग गयी थी जिससे वे लोग छटपटाने लगे तो हम लोग वहाँ से भाग लिये थे । मैं पिस्टल को यशकिर्ति ढाबे के पश्चिम की तरफ एक जगह पर छिपा दिया था।