Basti News: गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर के चार गोतस्करों की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्की

गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर के चार गोतस्करों की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्की
बस्ती 1 जून|जिले में गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले चार गोतस्करों के चल-अचल संपत्ति की कुर्की होगी। गौर पुलिस ने मंगलवार को नोटिस चस्पा कर गांव में डुग्गी मुनादी कराई। एसआई कमलेश कुमार ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त पट्टू, चिलाऊ व कैयरू तथा बगगदी उर्फ कक्कन उर्फ हिसामुद्दीन निवासी करनपुर थाना गौर के विरुद्ध न्यायालय से 82सीआरपीसी वारंट जारी हुआ था।
मंगलवार को उसका तामीला कराया गया। एक माह के अंदर सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनके चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें चिन्हित ठिकानों पर दबिश दे रही है।